प्रशासन शहरो के संग अभियान 2021 के द्वितीय फेज के अन्तर्गत पट्टा वितरण कार्यक्रम में 101 पट्टों का वितरण

झालावाड़/जयपुर डेस्क :

नगर पालिका भवानीमण्डी में जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में प्रशासन शहरो के संग अभियान 2021 के द्वितीय फेज के अन्तर्गत पट्टा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 101 पट्टों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने नगर पालिका भवानीमण्डी अध्यक्ष कैलाश बोहरा सहित समस्त पार्षदगणों एवं स्टॉफ के सफलतम प्रयासों के द्वारा पट्टा वितरण में नगर पालिका भवानीमण्डी को जिले में प्रथम, कोटा संभाग में द्वितीय एवं राज्य में 11वें स्थान पर आने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी से अपेक्षा है कि आगे भी निरन्तर इसी प्रकार बेहतर तरीके से कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं से अभी भी कई लोग लाभान्वित होने से वंचित हैं, इसलिए अधिक से अधिक आमजन को लाभान्वित करवाने के लिए सभी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा राज्य सरकार द्वारा चलाए गए प्रशासन शहरों के संग अभियान के अन्तर्गत अधिक से अधिक लोगों को पट्टे बनवाने की अपील की गई। उन्होंने  नगर पालिका भवानीमण्डी क्षेत्र मे प्रगतिरत नवीन विकास कार्यों की जानकारी प्रदान की। इस दौरान प्रत्येक स्थानीय 25 आंगनबाडी केन्द्र हेतु 125 कुर्सियां तथा 25 फर्श एवं पी एम स्वानिधी योजना के अन्तर्गत स्ट्रीट वेन्डर प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
पटटा वितरण समारोह में पूर्व विधायक स्नेहलता, नारायण सिंह, कालूलाल सालेचा, चेतराज गेहलोत, राधेश्याम काला, जोरावर सिंह, पार्षद विनय आस्तोलिया, राहुल बोहरा, राकेश दर्पण, हरिश राठौर, वरुण मीणा, राजेश मेघवाल, राजिक अंसारी, अखीम खान, राम बैरवा, राजेन्द्र कुमार, पुखराज जैन, रवि शर्मा, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मनीष मीणा आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version