अब नहीं बच पाएंगे अपराधी, फिंगरप्रिंट से पहचान करने वाली मशीन ट्रायल में सफल: सीएम भी कर चुके तारीफ

इंदौर डेस्क :

इंदौर में अब बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाते ही अपराधी की कुंडली बाहर आ जाती है। पिछले 9 महीने से इस फिंगर प्रिंट से पहचान करने वाली क्रिमिनल ट्रैकिंग बायो मैट्रिक मशीन का ट्रायल चल रहा था, जो की सफल रहा है। शुरुआत में 5-6 हजार अपराधियों का ही डाटा था, लेकिन अब 10 हजार से ज्यादा अपराधियों का डाटा उपलब्ध है और ये लगातार बढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस प्रयोग के लिए इंदौर पुलिस की तारीफ की है। उन्होंने यहां तक कहा कि इस तरह की तकनीक का इस्तेमाल देश में पहली बार ही हो रहा है।

Exit mobile version