देश की बेटी स्वीटी ने 9 साल बाद भारत दिलाया गोल्ड

खेल डेस्क :

स्वीटी बोरा शनिवार को विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत को दूसरा गोल्ड मैडल दिला दिया है।  उन्होंने 81 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में चीन की वांग लिन को स्पिलिट डिसिजन से परास्त कर पदक अपने नाम किया। 

ये इस साल विश्व चैंपियनशिप में ये भारत का दूसरा गोल्ड मेडल है. उनसे पहले नीतू घांघस ने भारत को स्वर्ण पदक दिलाया था. स्वीटी ने 2014 में सिल्वर मेडल जीता था। नौ साल बाद वह अपने मेडल का रंग बदलने में सफल रही हैं. स्वीटी 2014 में साउथ कोरिया में खेली गई विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में कदम रखा था लेकिन वह चीन की यांग जियोली से मात खा गई थीं।  9 साल बाद उन्होंने चीन की मुक्केबाजी को हराकर ही गोल्ड मेडल जीता है। 

Exit mobile version