चिरंजीवी योजना ने दी मासूम के दिल को धड़कन बेबी ममता का निशुल्क हुआ हार्ट का ऑपरेशन

जयपुर डेस्क :

 मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत ममता का नि:शुल्क हार्ट ऑपरेशन हुआ है। बीकानेर निवासी मांगीलाल ने बताया की उनकी बेटी  ममता जब 3 माह की थी तभी से सांस में तकलीफ और धड़कन की समस्या रहती थी । कई अस्पतालों मै दिखाया परंतु सब अलग अलग बीमारिया बता रहे थे और सांस में तकलीफ और धड़कन का कारण स्पष्ट नहीं बता पा रहे थे । हर दिन ममता का जीवन दवाइयों के सहारे चल रहा था। जब तकलीफ बढ़ने लगी तो बीकानेर के एक निजी अस्पताल में दिखाने पर डॉ ने बताया कि ममता के दिल में छेद है और सर्जरी ही इसका उपचार है। ऑपरेशन के नाम से ही परिवार के सभी के चेहरों पर तनाव आ गया। एक तो नन्ही सी जान और हार्ट के ऑपरेशन का खर्च। खेती मजदूरी करने वाले मांगीलाल के लिए हार्ट ऑपरेशन का खर्च उठाना नामुमकिन था। हॉस्पिटल में कार्यरत स्वास्थ्य मार्गदर्शक अमित मालावत ने उन्हे बताया कि दी यदि वे चिरंजीवी योजना में लाभार्थी है तो बच्ची का नि:शुल्क इलाज हो सकता है। उन्होंने जन आधार कार्ड चेक किया तो पाया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत परिवार चिरंजीवी में पंजीकृत था । एक साल से छोटी होने के कारण बेबी ममता को मां सिलोचना के नाम से टीआईडी बनाकर एडमिट किया। सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि अन्यत्र बिना स्कीम के जहां डेढ़ लाख रुपए तक खर्च आता वही उपचार यह मात्र 57 हजार के पैकेज में हो गया। यह खर्च भी राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत किया गया है।

Exit mobile version