जागरूकता अभियान चलाकर छात्राओं को बताया बाल अधिकार संरक्षण, पास्को एक्ट और गुड टच बैड टच मानसिक स्वास्थ्य क्या होता है

विदिशा डेस्क :

इंदिरा कंपलेक्स विदिशा के बालिका छात्रावास में युवा विकास मंडल संस्था द्वारा जागरूकता आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं को बाल अधिकार संरक्षण, पास्को एक्ट और गुड टच बैड टच मानसिक स्वास्थ्य के ऊपर जानकारी दी गई इस मौके पर युवा विकास मंडल संस्था की टीम व छात्रावास अधीक्षक आएं उपस्थित रहे।

संस्था के सदस्यों ने छात्राओं को बताया कि कैसा गुड टच और कैसा बैड टच होता है ऐसी हरकतों को किसी तरह से बर्दाश्त ना करें। यदि महिलाओं पर किसी भी प्रकार का अत्याचार या उत्पीड़न होता है तो निसंकोच होकर संस्था को बताएं संस्था आप की हर तरह से मदद करेगी और अपने आसपास भी नजर बनाए रखें कि कहीं कोई महिला को किसी भी प्रकार से परेशान तो नहीं कर रहा।

साथ ही युवा विकास मंडल संस्था की टीम ने बताया कि पास्को एक्ट कब प्रभावी होता है और इसमें कोई भी अपराधी नहीं बचता, आप नि: संकोच हो कर मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने परिवार का नाम रोशन करे।

Exit mobile version