राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं सोमवार से खोटिया में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे शुभारम्भ

सीकर/जयपुर डेस्क :

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के ब्लॉक स्तरीय मुकाबले 12 सितम्बर (सोमवार) से प्राराम्भ होंगे। इससे संबंधित सभी तैयारियों को अंतिम रूप  दे दिया गया है। खोटिया में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुभारम्भ करेंगे ।

 जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय मुकाबलों के लिए कुल 1625 टीमें बनाई गई हैं। इनमें कबड्डी की सबसे अधिक 544, टेनिस बॉल क्रिकेट 368, खो-खो की 221, वॉलीबॉल की 361, शूटिंग वॉलीबॉल एव हॉकी की 56 टीमें भाग लेंगी। 

जिला कलेक्टर ने बताया कि सभी ब्लॉक क्षेत्रों में खेल स्पर्धाओं का शेड्यूल निर्धारित कर दिया गया है। मैदानों का चिन्हीकरण एवं समतलीकरण, रैफरियों की नियुक्ति, खेल सामग्री का चयन सहित सभी तैयारियां कर ली गई है। 

उन्होंने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक में राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी तथा ब्लॉक स्तरीय खेलों के उद्घाटन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। 

ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं के पूर्वभ्यास के मद्देनजर रविवार को खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिला। ब्लॉक स्तर जीत हासिल करने के लक्ष्य के साथ स्कूली विद्यार्थियों ने जमकर अभ्यास किया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामचन्द्र पिलानियां ने बताया कि ग्राम पंचायत खोटिया में कुल 5 टीमों से 53 खिलाड़ी ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे है। 

Exit mobile version