ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन, पोषण आहार में हुए घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग

आनंदपुर डेस्क :

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनंदपुर के तत्वधान में जावती चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया ब्लॉक अध्यक्ष नवीन करेरिया ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार में पोषण आहार परिवहन में जो घोटाला किया है उसकी उच्चस्तरीय जांच होना चाहिए सीएम और पीएम बड़े-बड़े मंचों से बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और कहते हैं कि भ्रष्टाचारियों को छोड़ा नहीं जाएगा पर इनकी सरकार ही गरीब बच्चों का पोषण आहार खा गई अब इसकी भी उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए, कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता सूरत सिंह अहिरवार ने कहा कि जो सरकार खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हो और उसके मुखिया कहते हैं

कि भ्रष्टाचारियों को छोड़ा नहीं जाएगा पर जमीनी हकीकत तो कुछ और ही कहती है उन्होंने तो गरीब बच्चों का पोषण आहार पर ही डाका डाल दिया तो इनसे कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि यह भ्रष्टाचार पर लगाम लगाएंगे इसलिए सभी आमजन से अपील है कि इस बार कांग्रेस की सरकार लाएं और इन भ्रष्टाचारियों को सत्ता से बेदखल कर उखाड़ फेंके, संजीव कुशवाहा ने कहा कि आज देश में हालात बहुत ही बद से बदतर हो गए हैं नीचे से लेकर ऊपर तक सभी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और इन्हें सरकार का पूरा पूरा संरक्षण है क्यों ना हो जब सरकार खुद ही भ्रष्टाचार कर रही है तो कर्मचारी अधिकारी क्यों ना भ्रष्टाचार करेंगे आज हम सबको जाति धर्म से ऊपर उठकर सोचने की आवश्यकता है और इन भ्रष्टाचारियों को उखाड़ कर फेंकना है और कांग्रेस की सरकार बनाना है इस अवसर पर अनेकों कार्यकर्ता गण उपस्थित थे

Exit mobile version