फीफा विश्व कप में बड़ा उलटफेर, दुनिया की 49 व नंबर की टीम सऊदी अरब ने मेसी की अर्जेंटीना को हराया

खेल डेस्क :

फीफा वर्ल्ड कप में मंगलवार को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला।  यहां खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही अर्जेंटीना को दुनिया की 49वें नंबर की टीम सऊदी अरब ने 2-1 से हरा दिया। इसी के साथ ग्रुप c में अर्जेंटीना आखरी स्थान पर पहुंच गई है। सऊदी अरब ने दूसरे हाफ में आक्रमक खेल का प्रदर्शन करते हुए शानदार दो गोल दागे। पहले 48वें मिनट में अल -शहारानी ने गोल दागा। इसके बाद सलेम अल -दावसारी ने 53वें मिनट में गोल किया। अर्जेंटीना की ओर से लियोनल मेसी ने 10वें मिनट में पेनल्टी में गोल किया था इसके बाद अर्जेंटीना की ओर से कोई भी गोल नहीं दाग सका। 

इस हार के साथ ही अर्जेंटीना का लगातार 36 मैचों में अपराजय रहने का क्रम टूट गया। इस दौरान अर्जेंटीना ने 25 मैच में जीत हासिल की और 11 मैच ड्रॉ खेले थे। अर्जेंटीना का अगला मुकाबला 27 नवंबर को मेक्सिको और 30 नवंबर को पोलैंड से होगा।  सऊदी अरब की फीफा विश्वकप के इतिहास में यह तीसरी जीत है। 

अर्जेंटीना ने शुरुआत में शानदार खेल दिखाया, लेकिन इसके कुछ प्लेयर्स ने बहुत बार ऑफसाइड कर दिया। कुल मिलाकर अर्जेंटीना ने 7 बार ऑफ साइड किया।  

अब अर्जेंटीना को नॉटआउट राउंड में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए दोनों मैच हर हाल में ही जीतने होंगे नहीं तो बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा है। 

Exit mobile version