वन माफियाओं पर बड़ी कार्यवाई, जंगल में लकड़ी छोड़कर भागे तस्कर: वन विभाग ने 70 सागौन की सिल्ली समेत 4 बाइक जब्त की

लटेरी डेस्क :

विदिशा के लटेरी में वन विभाग की टीम ने लकड़ी चोरों पर ऊपर बड़ी कार्रवाई की है। वन विभाग ने 70 सागौन की सिल्ली सहित 4 बाइक बरामद की है।

वन विभाग की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लकड़ी तस्कर जंगल में सागौन के पेड़ काट रहे हैं। वन विभाग की टीम जंगल पहुंची, जहां लकड़ी तस्कर टीम को देखकर भाग खड़े हुए। टीम ने मौके से दो बाइक और बड़ी मात्रा में सागौन की लकड़ी बरामद की।

बताया गया कि वन विभाग ने अलग-अलग दो स्थानों पर कार्यवाही की है, जिसमें एक देहरी के जंगलों और दूसरी ओर अन्य दल ने भोपाल बाइपास पर मधुसूदनगड़ पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही की है। इस दौरान 4 मोटर सहित 70 नग सागौन की लकड़ी जब्त की है, जिसकी लगभग कीमत एक लाख रुपए आंकी गई है।

Exit mobile version