60 श्रद्धालु का जत्था कामखेड़ा बालाजी सरकार राजस्थान के लिए रवाना , रात 2 :00 किया जलाभिषेक

आनंदपुर डेस्क : भगवान शिव के सबसे प्रिय और पवित्र सावन के महीने में हर बर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम मुरवास से करीब 60 लोगों का जत्था कामखेड़ा बालाजी सरकार राजस्थान के लिए झंडा लेकर पैदल रवाना हुए, यह सभी भक्तगण ढोलक मजीरा की तान पर भजन गाते हुए 10 दिन की पैदल यात्रा कर 200 किलोमीटर दूर बालाजी महाराज के दरबार में पहुंचेंगे। कामखेड़ा बालाजी सरकार को ध्वजा अर्पित कर ग्राम सहित क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना करेंगे, कि क्षेत्र में और गांव में इसी तरह हमेशा आपसी भाईचारा बना रहे कोई किसी से किसी भी प्रकार का भेदभाव ना रखें। झंडा लेकर श्रद्धालु जयकारों के साथ मुरवास से रवाना हुए जिसमें हेमंत जैन विनोद कुशवाह संग्राम सिंह राहुल चौहान राजू वीरेंद्र प्रजापति सुनील शर्मा दीपक शर्मा अर्जुन अक्षय नामदेव राहुल विश्वास कोमल अहिरवार अनिल कुशवाह प्रेमसिंह अहिरवार प्रवीण शर्मा रामरतन आकाश दीपक कुशवाह आयुष विश्वकर्मा आदि श्रद्धालु शामिल थे।

कावड़ यात्रा निकाली रात 2:00 बजे किया जलाभिषेक

रात 2:00 बजे किया भगवान शिव का जलाभिषेक ग्राम बापचा से नवनिर्वाचित सरपंच विनोद अहिरवार के सानिध्य में ग्राम के युवाओं ने सावन के माह में भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए कावड़ यात्रा निकाली यह कावड़ यात्रा संत सियाराम बाबा के आश्रम आमझिर से विश्वनाथ धाम देवपुर तक पैदल निकाली गई और रात 2:00 बजे भगवान विश्वनाथ का जलाभिषेक कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की कावड़ यात्रा का ग्राम बापचा में सरपंच विनोद अहिरवार द्वारा पुष्प मालाओं से स्वागत सत्कार कर यात्रा मंगलमय हो ऐसी कामनाएं की इस अवसर पर समस्त ग्रामीण जन उपस्थित थे

Exit mobile version