जागरूक शिविर: बाल सुरक्षा को लेकर स्कूली बच्चों को स्कूलों में किया जा रहा है जागरूक

प्रति महीने 4 से 5 स्कूलों में अलग-अलग विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम

विदिशा डेस्क :

युवा विकास मंडल विदिशा एवं जन साहस संस्था के सहयोग से स्कूल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूलों में किया जा रहा है जिसके अंतर्गत बाल सुरक्षा को लेकर बच्चों को जागरूक किया जा रहा है बाल सुरक्षा में लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 पर कानून में दिए गए प्रावधानों को बच्चों को समझाने का कार्य किया जा रहा है साथी ही सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श एवं बच्चों के लिए बनाए गए बाल अधिकारों की जानकारी दी जा रही है इस माह में संस्था द्वारा चार स्कूलों में जिसमें उ मा हाई सेकेंडरी स्कूल कुआंखेड़ी, देव खजूरी ब्लॉक विदिशा तथा ग्राम बिछिया,वर्धा ब्लॉक नटेरन इन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संस्था टीम द्वारा जाकर बच्चों को जागृत किया जा रहा है जिससे समाज में होने वाली लैंगिक अपराधों में कमी आ सके एवं बच्चों को संरक्षण प्रदान किया जा सके अभी दिसंबर माह में 370 बालक और 461 बालिकाएं 831 बच्चों को इस माह में स्कूल जागरूकता कैंप के माध्यम से जागरूक किया गया कार्यक्रम का उद्देश्य जिन बच्चों के लिए कानून बनाया गया है।

उन तक इस कानून की जानकारी को पहुंचाना एवं हिंसा रोकथाम के प्रयास में उनको भागीदार बनाना है यह प्रक्रिया संस्था द्वारा प्रति महीने 4 से 5 स्कूलों में अलग-अलग विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम कर बच्चों शिक्षकों और शिक्षिकाओं को बालिका संरक्षण के लिए बनाए गए कानून एवं बाल अधिकारों की जानकारी से अवगत कराया जा रहा है इस कार्यक्रम को जिला समन्वयक कमलेश पांडे , लालाराम अहिरवार, माखन सिंह नीलू कंडेरे प्रियंका विश्वकर्मा मनोवैज्ञानिक काउंसलर एवं राज्य स्तर से मनोहर लाल बामनिया तथा पन्नालाल मसानी शामिल ने शामिल होकर अपनी भागीदारी दिया। एवं सभी स्कूलों के उपस्थित महिला पुरुष शिक्षकों ने शामिल होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया

Exit mobile version