स्टाफ की कमी से जूझ रहा आनंदपुर प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र, अब भोपाल एम्स के डॉक्टर ऑनलाइन ईलाज कर रहे हैं।

आनंदपुर डेस्क :

हॉस्पिटल बनने के करीब 3 वर्ष बाद भी अभी तक आनन्दपुर प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र को स्टाफ नही मिल पाया। स्टाफ की कमी के कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। लेकिन एक अच्छी बात यह है कि अब ऑनलाइन एम्स के डॉक्टरों के द्वारा ईलाज किया जा रहा है , प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र पर व्यवस्था के लिये रखे गए अस्थायी एक मात्र स्टाफ लैब टेक्निशियन सीताराम धाकड़ ने बताया की ओपीडी प्रतिदिन चल रही है करीब 20–25 मरीज आते भी हैं। जिनके ईलाज के लिए भोपाल एम्स के डॉक्टरों के पास नंबर लगाते हैं मरीज का नम्बर आने पर मरीज से डॉक्टर बीमारी के बारे में पता करते हैं उसके बाद ऑनलाइन हो पर्चा आ जाता है जिससे जो दवाईंयां केंद्र पर उपलब्ध हैं वह दे देते हैं, कुछ दवाइयां मरीज बाजार से खरीद खरीद लेते हैं,

आवश्यकतानुसार मरीज की जाँच भी की जाती है,स्टाफ न होने से मरीजों को अब  भोपाल में बैठे बड़े डॉक्टरों से यहीं पर ईलाज की सुविधा मिल रही है जिससे मरीज भी बढ़ रहे हैं। और यदि स्टाफ की पूर्ति हो जाए तो यहां पर भी प्रतिदिन 40 से 50 मरीज आने लगेंगे क्योंकि नागरिकों को भी पता है कि स्टाफ नहीं है तो इलाज कहां से होगा।

Exit mobile version