सरपंच के साथ पंचों ने ली शपथ, समूचे ग्राम पंचायत के विकास का लिया प्रण

आनंदपुर डेस्क :

ग्राम पंचायत आनंदपुर की नवनिर्वाचित पंचों ने आज पद और गोपनीयता की शपथ ली है शपथ के बाद सभी पंचों ने सचिव के साथ आपस चर्चा करते हुए कहा कि कैसे भी हो हमें सभी को मिलकर ग्राम के समुचित विकास के प्रति कार्य करना है और सबसे पहले ग्राम के मुख्य बाजार सहित सभी वार्डों मैं 15 अगस्त से पहले साफ सफाई होना चाहिए कोई बाहर का व्यक्ति आनंदपुर आए तो उसे लगना चाहिए कि वाकई ही आनंदपुर है अभी आनंदपुर में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है साथ ही कहा कि सभी सदस्य ग्राम पंचायत के सदस्य अपने-अपने वार्डों में जाकर सभी व्यक्तियों का सर्वे करें।

कि कौन-कौन पीएम आवास योजना में छूट गया है किस मोहल्ले में पानी सही नहीं आ रहा किस व्यक्ति के समग्र आईडी मैं नाम नहीं जुड़े इसी प्रकार का सभी सर्वे करके लाएं और 15 अगस्त के दिन प्रस्ताव डलवा कर पहले यह कार्य करना जरूरी है पंच हरि बल्लभ शर्मा ने बताया कि हम सभी को मिलकर गांव के विकास के लिए कार्य करना है पंच पति विवेक कुशवाहा ने कहा कि हमें मिलकर भ्रष्टाचार रूपी दानव का अंत करना है तभी पंचायत का विकास हो पाएगा पंच प्रतिनिधि पहलवान सिंह अहिरवार ने कहा कि प्रत्येक मोहल्ले में सही तरीके से पानी पहुंचे कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार की परेशानी में ना हो यह हमारी जिम्मेदारी बनती है इस अवसर पर सचिव मानिकचंद, रोजगार सहायक चंद्रमोहन नामदेव सहित ग्राम पंचायत के समस्त पंच उपस्थित थे

ग्राम पंचायत बापचा में नवनिर्वाचित सरपंच विनोद अहिरवार सहित सभी पंच गणों ने पद और गोपनीयता की शपथ लेते हुए प्रण किया कि हम सब मिलकर बिना कोई भेदभाव के गांव में विकास कार्य करेंगे और घर घर जाकर सर्वे करेंगे और पात्र हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने की कोशिश करेंगे , विनोद अहिरवार ने बताया कि ग्राम के नागरिकों ने जो विश्वास मुझ में दिखाया है मैं कोशिश करूंगा कि उनके विश्वास पर खरा उतरु और समस्त ग्राम पंचायत का बिना कोई भेदभाव के विकास कार्य करें।

Exit mobile version