सड़कें आवागमन के साथ व्यापार के विकास में होती हैं सहायक : राज्य मंत्री कुशवाह

ग्वालियर डेस्क :

सड़कों का निर्माण होने से स्थानीय लोगों को आवागमन में आसानी होती है और इसके साथ व्यापार और विकास की राह भी खुलती है। इससे संपूर्ण क्षेत्र का विकास होता है। उद्यानिकी, खाद्य प्र-संस्करण (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने शुक्रवार को ग्वालियर जिले के भदरौली में सड़क भूमि-पूजन कार्यक्रम को संबोधित किया।

राज्य मंत्री ने शताब्दीपुरम मॉडल स्कूल से भदरौली तिराहे तक एक करोड़ 67 लाख रूपये लागत से बनने वाली डामरीकृत सड़क निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया।

नल जल योजना का लोकार्पण

राज्य मंत्री कुशवाह ने ग्वालियर के अडूपुरा में 67 लाख रूपये लागत की नल-जल योजना का लोकार्पण किया। इस योजना से गाँव के प्रत्येक घर को नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। राज्य मंत्री कुशवाह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशानुरूप प्रत्येक घर में नल से जल पहुँचाने का कार्य पूरी ईमानदारी से कर रही है। कार्यक्रम में स्थानीय जन-प्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Exit mobile version