10 दिन के ब्रेक के बाद जोरदार बारिश का दौर जारी, तीन दिन तक होगी झमा झम बारिस

आनंदपुर डेस्क :

आनंदपुर सहित पूरे क्षेत्र में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है मंगलवार से ही लगातार बारिश हो रही हैं हालांकि सितंबर माह के शुरुआत से बारिश नहीं हुई थी और 10 दिन तक मौसम साफ बना हुआ था लेकिन मंगलवार से एक बार फिर मौसम सक्रिय हुआ और बारिश पूरे क्षेत्र में झमाझम बारिश का दौर चल रहा है और मौसम विभाग ने भी रेड अलर्ट जारी किया है दो-तीन दिन तक और भी तेज बारिश लगातार होगी। बुधवार की सुबह तो सुबह से ही इतनी तेज बारिश हुई कि किसी का भी घर से बाहर तक निकल पाना मुश्किल हो गया और यह दोपहर बाद थोड़ा पानी बरसना कम हुआ लेकिन लगातार बारिश हो रही है


उड़द की फसल को होगा नुकसान –

आनंदपुर के किसान विवेक कुशवाहा, छोगी लाल अहिरवार, खेर खेड़ी के पूर्व सरपंच जितेंद्र सिंह जादौन , संजीव कुशवाहा जावती वाले आदि ने बताया कि इस समय उड़द की फसल पूरी तरह से पक चुकी है यदि दो-तीन दिन पानी इसी तरह बरसता रहा तो फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी और उसे काट भी नहीं पाएंगे अभी खेतों में पानी भर जाने से फसल गलने लगी है जिसके चलते उड़द की फसल 70% से अधिक बर्बाद होने की संभावना है कई कई किसानों के खेतों में तो पानी भरा है उनकी फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है

Exit mobile version