ABVP और NSUI के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के सामने दिया धरना: एडमिट कार्ड जारी नहीं करने का कर रहे हैं विरोध

राजगढ डेस्क :

राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में भोपाल बाइपास स्थित क्राइस्ट कॉलेज में छात्र-छात्राओं को एडमिड कार्ड नहीं दिए जाने को लेकर बुधवार दोपहर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने छात्र-छात्राओं के साथ धरना प्रदर्शन किया। एबीवीपी और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बताया कि 60 छात्र-छात्राओं की मान्यता पर कॉलेज द्वारा 100 छात्र-छात्राओं का एडमिशन किया गया। जिसके कारण छात्राओं को अभी तक एडमिट कार्ड नहीं दिए जा रहे हैं। इसी की मांग को लेकर छात्र-छात्राएं कॉलेज के बाहर सड़क पर धरने पर बैठ गए।

थोड़ी देर बाद ब्यावरा विधायक रामचंद्र दांगी मौके पर पहुंचे और उन्होंने छात्र छात्राओं का समर्थन किया। इधर, छात्र छात्राओं द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन की जानकारी जब पुलिस और प्रशासन को लगी तो मौके एसडीओपी नेहा गौर और पुलिस बल मौके पर पहुचा गया । जहा छात्र छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन के साथ पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्र छात्राएं अड़े हुए थे कि उनके साथ जिस कालेज ने धोखाधड़ी की है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के बाद ही वहां अपना धरना खत्म करेंगे।

आखिरकार एसडीओपी ने छात्र छात्राओं को कालेज प्रबंधन पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जिसके बाद यहां धरना खत्म हुआ। यहां धरना दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चला।

ब्यावरा एसडीओपी नेहा गौर ने बताया कि छात्र छात्राओं द्वारा धरने की सूचना मिली थी । जिसको लेकर मैं खुद मौके पर पहुंची थी। छात्र-छात्राओं द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान उनकी मांग थी कि उनके साथ कालेज प्रबंधन द्वारा धोखाधड़ी की गई है। जिसको लेकर हमने कालेज प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए धरना खत्म करवा दिया है अब हम कालेज प्रबंधन के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रहे हैं।

Exit mobile version