पिकनिक मनाने जा रही स्कूली बच्चों से भरी बस में लगी आग: धुंआ निकलते ही ड्राइवर ने उतारा

जबलपुर डेस्क :

जबलपुर में पिकनिक मनाने जा रहे बच्चों की स्कूल बस में आग लग गई। स्कूल स्टाफ और बच्चों को समय रहते बस से सुरक्षित निकाल लिया गया। राहगीरों ने फायर ब्रिगेड को कॉल किया, इसके बाद सेना की तीन दमकल मौके पर पहुंची। तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी।

एमएस विनेकी स्कूल की टीचर शोभा सैरेया ने बताया, बस में करीब 37 बच्चे और टीचर सवार थे। ये सभी रविवार को पिकनिक के लिए डुमना जा रहे थे। अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और बस रुक गई। धुंआ निकलते देख ड्राइवर ने सभी को बस से नीचे उतार लिया। इसके कुछ सेकेंड बाद ही आग ने पूरी बस को चपेट में ले लिया।

सेना के वाहन से पिकनिक स्थल पहुंचे बच्चे

टीचर शोभा ने बताया, इसके पहले भी हम बच्चों को कई बार यहां पिकनिक पर लाए हैं, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ जब बस में अचानक आग लग गई हो। बच्चे हादसा देखकर डर गए थे। सभी सुरक्षित हैं। सेना ने अपने वाहन से हमें पिकनिक स्थल तक पहुंचाया। जवानों को धन्यवाद।

Exit mobile version