अयोध्या में रामलला मंदिर में पूजा और दर्शन आज से: प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले दिन भक्तों की भीड़ उमड़ी, तड़के तीन बजे से लगी कतारें

न्यूज़ डेस्क :

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार को दर्शन का पहला दिन है। मंदिर को आम लोगों के लिए मंदिर खोल दिया गया है। आज सुबह 3 बजे से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। जैसे ही मंदिर के गेट खुले तो लोगों में पहले अंदर जाने के लिए होड़ सी मच गई। लोग धक्का-मुक्की करते दिखे।

मोबाइल बैन, बाहर से प्रसाद नहीं ले जा सकेंगे

श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश के लिए कड़े सुरक्षा मानकों से गुजरना होगा। मंदिर में हर तरह का इलेक्ट्रिक समान वर्जित किया गया है। जैसे- मोबाइल, कैमरा आदि। मंदिर में बाहर से प्रसाद लेकर जाना भी मान्य नहीं है।

श्रद्धालुओं को आरती में शामिल होने के लिए जन्मभूमि तीर्थ से पास लेना होगा। हालांकि, यह निशुल्क होगा। इसके लिए आधार समेत कोई भी वैध पहचान पत्र जरूरी है। आरती की अनुमति अभी सिर्फ 30 लोगों को मिलेगी।

मंदिर का शेड्यूल: रामलला की मंगला आरती से शयन आरती तक

Exit mobile version