दतिया
केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीताम्बरा माई की पूजा-अर्चना की

प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने की अगवानी
दतिया :
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को दतिया पहुँचे केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगवानी की। केन्द्रीय रक्षा मंत्री सिंह ने पीताम्बरा पीठ में पीताम्बरा माई के दर्शन किए। उन्होंने माई की पूजा-अर्चना कर वन खण्डेश्वर महादेव का जलाभिषेक भी किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह, पूर्व मंत्री ध्यानेन्द्र सिंह, वरिष्ठ जन-प्रतिनिधि सुरेन्द्र बुधौलिया, योगेश सक्सेना, किरण गुप्ता, नीतू विश्वकर्मा एवं अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहे।