पीएम आवास योजना के तहत समय सीमा में आवास पूर्ण किए जाएं : कलेक्टर

विदिशा :-
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने आज सोमवार को लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक के उपरांत विदिशा जिले के अन्तर्गत आने वाले समस्त विकासखण्डों के एसडीएम एवं समस्त जनपदों के सीईओ की बैठक वीसी के माध्यम से आयोजित कर सम्पादित कार्यों सहित सीएम हेल्पलाइन के लंबित आवेदनों की समीक्षा की। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के तहत निराकरण करने की कार्यवाही में कोताही बरतने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर भार्गव ने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत समय सीमा में आवास पूर्ण किए जाएं। इसके अलावा उन्होंने निर्देशित किया है कि आगामी बैठक के पूर्व सभी जनपदों में अधिक से अधिक आवास पूर्ण कराए जाएं। इसके अलावा कलेक्टर ने पात्रता पर्ची के प्रकरणों में भी क्रियान्वित कार्यों का विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया है। कलेक्टर समस्त एसडीएम को आगामी मेलों को ध्यानगत रखते हुए तैयारियों को अंतिम रूप देने से पहले बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित की जाए और इन बैठकों में विधायकों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आवश्यक रूप में आमंत्रित किया जाए। इसके अलावा समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, मसूर खरीदी के लिए किए जाने वाले प्रबंधों के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने प्रदेशव्यापी पौधरोपण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि एक से पांच मार्च तक पूरे विदिशा जिले में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। रोपित किए गए पौधों की जानकारी वायुदूत एप्प पर दर्ज करनी है ताकि प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन मॉनिटरिंग कार्यों में विदिशा जिला अव्वल रहे। उपरोक्त समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर श्री वृन्दावनसिंह ने सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों के निराकरण हेतु किन-किन बिन्दुओं पर विशेष ध्यान दें, जबाव कैसे दाखिल हो, आवेदक से वार्तालाप कैसे करें, समस्याओं के निराकरण हेतु किए जाने वाले प्रबंध इत्यादि के बारे में गहन प्रकाश डाला है।