समय पर हो नागरिकगणों की समस्याओं का समाधान, जनता न हो परेशान – उमाकान्त शर्मा

आनंदपुर | क्षेत्रीय विधायक उमाकान्त शर्मा द्वारा ग्राम आनंदपुर में भारत माता एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्ज्वलन कर एवं कन्या पूजन कर जनदर्शन एवं जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन कर नागरिकगणों की समस्याओं को सुना एवं सभी के आवेदन लिये तथा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन समय पर हों एवं आम जन से विभाग के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण

सहज एवं सरलता से मिलकर उनकी समस्याओं को सुने तथा निराकरण करें। साथ ही विधायक शर्मा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की मोदी एवं शिवराज की सरकार द्वारा गांव, गरीब, किसान एवं मजदूर के उत्थान के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है परंतु अधिकारीगण और कर्मचारीगण योजनाओं के संचालन में लापरवाही कर रहें हैं तथा समय पर योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं कर रहें हैं। साथ ही शर्मा ने जल जीवन मिशन से स्वीकृत नल जल योजनाओं के क्रियान्वयन ठीक ढंग से न होने पर अप्रसंता व्यक्त की तथा अधिकारी की निर्देशित किया कि जनहित में योजनाओं का शीग्र कार्य पूर्ण हो। तथा कहा कि अधिकारीगण नागरिकों की जायज समस्याओं को सुने नहीं तो मुझे बताएं मैं उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करवाऊंगा। इस अवसर अवसर पर विधायक शर्मा ने वहां उपस्थित समस्त विभागों के अधिकारियों से नागरिकगणों से प्राप्त आवेदन पर विभाग अनुसार समीक्षा की तथा निर्देशित किया कि प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय सीमा में किया जावे एवं शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के समय पर क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष लटेरी माखन सिंह यादव, अध्यक्ष भाजपा मंडल आनंदपुर माखन सिंह यादव, जिला पंचायत सदस्य माखन सिंह जादौन, अनुविभागीय अधिकारी अनुविभाग लटेरी तन्मय वर्मा, SDOP रमेश प्रसाद रावत, तहसीलदार अजय शर्मा, नायब तहसीलदार योगेंद्र सोनी सहित समस्त विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण सहित अनेक नागरिकगण उपस्थित थे।
