मध्यप्रदेश

इंदौर में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन,15-20 की स्पीड में चली ट्रेन: CM शिवराज बोले- अगले सिंहस्थ में मेट्रो से उज्जैन जाएंगे लोग; मेट्रोपॉलिटन सिटी बनेगा इंदौर

इंदौर डेस्क :

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाई। सीएम खुद मेट्रो में सवार हुए और गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर स्टेशन 3 तक छह किलोमीटर का सफर किया। वे पायलट केबिन में भी पहुंचे। वहां खड़े होकर बाहर का नजारा देखा। ट्रायल रन में मेट्रो की स्पीड 15 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटा रही।

सीएम शिवराज सिंह ने कहा, ‘5-6 महीने में मेट्रो ट्रेन का रेगुलर संचालन शुरू कर दिया जाएगा। मेट्रो का सफर सुगम, सुरक्षित, सुविधापूर्ण और सस्ता है। यह सुंदर भी है और सस्टेनेबल भी।’

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार शाम को गांधी नगर स्टेशन पर ट्रायल के लिए पूजन किया। इससे पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि मेट्रो केवल इंदौर तक नहीं रहेगी। हमारा संकल्प है कि 2028 के सिंहस्थ में आप इंदौर से मेट्रो में बैठकर महाकाल बाबा के दर्शन करने जाएंगे।

सीएम ने कहा कि इंदौर तेज गति से आगे बढ़ सके, इसके लिए इंदौर और आसपास के क्षेत्र को मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी बनाया जाएगा।

कहा- इंदौर ने टैंपो से मेट्रो तक का सफर तय कर लिया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर मेरे सपनों का शहर है। इंदौर ने टैंपो से मेट्रो तक का सफर तय कर लिया है। यह नई परिवहन क्रांति है, जो अमीर और गरीब के बीच की खाई भी पाट देगी। हर वर्ग इसमें सफर कर सकेगा जो कि टू-व्हीलर के खर्च से भी सस्ता पड़ेगा।

सीएम ने कहा, ‘मैं मेट्रो रेल के एमडी से कहना चाहता हूं कि 5 से 6 महीने में ही इसे यात्रियों के साथ चलाना शुरू कर देवें। इंदौर से यह मेट्रो पीथमपुर और उज्जैन तक चलेगी। सर्वे चल रहा है। 2028 में आप उज्जैन सिंहस्थ में इंदौर से मेट्रो में बैठकर जाएंगे, यह मेरा संकल्प है।’

सीएम ने मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तारीफ करते हुए कहा कि पिछली सरकार ने इस प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में पटक दिया था, लेकिन हमने इसे युद्ध स्तर पर शुरू किया। इंदौर में 6.3 किमी का काम 484 दिन में पूरा कर लिया। 18 दिन में ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन किया। 5 माह में कोचेस बनवाए। पूरी मेट्रो टीम को बधाई।

सांसद ने कहा- मोदी जी ने पैसे दिए, कमलनाथ ने रोक लिए

इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि यह वही इंदौर है, जिसमें 20 साल पहले टैम्पो चलती थी तो मुंह पर कपड़ा बांधकर निकलना पड़ता था। सफेद शर्ट पहनकर जाते थे तो घर आकर बदलना पड़ता था। उन्होंने कहा कि मेट्रो का काम 1 साल पहले ही पूरा हो जाता, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने इसे रोक दिया था।

लालवानी ने कहा कि दिल्ली में जब मीटिंग हुई थी, तब मैंने इंदौर से अधिकारियों को बुलाया और कहा था कि काम धीरे क्यों चल रहा है। वहां पर दिग्विजय सिंह भी बैठे थे तो उस समय अधिकारी कुछ नहीं बोले। लेकिन जैसे ही अधिकारी मेरे साथ बाहर निकले तो बोले कि सर मोदी जी तो पैसे भेज रहे हैं लेकिन कमलनाथ पैसे रोककर बैठे हैं।

एलिवेटेड रहेगी ट्रेन, 5.9 किमी के हिस्से में ट्रायल रन

ट्रायल रन के लिए मेट्रो डिपो और ट्रेन पर फूलों की सजावट की गई थी। मेट्रो की पहली झलक देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग गांधी नगर स्टेशन पहुंचे। साथ ही ट्रायल रन के दौरान मेट्रो जहां से गुजरी, लोग उसे देखकर उत्साहित नजर आए।

गांधी नगर से टीसीएस रूट पर मेट्रो अगले छह महीने तक दौड़ती रहेगी। यह ट्रेन एलिवेटेड रहेगी इसलिए यातायात में किसी तरह की अव्यवस्था नहीं होगी। ट्रेन टीसीएस तक जाएगी और वापस डिपो लौट आएगी।

चुनावी आचार संहिता लागू होने से पहले ट्रायल रन कराने के लिए छह महीने से दिन-रात काम किया जा रहा है। पांच में से तीन स्टेशनों का काम अभी भी अधूरा है, जिन्हें पूरा होने में छह महीने तक का समय लग सकता है। जिस 5.9 किमी के हिस्से में ट्रायल रन हो रहा है, वहां अभी यात्री मिलना भी मुश्किल है इसलिए कोशिश है कि पहले चरण में गांधी नगर से रोबोट चौराहा तक 17.5 किमी का काम पूरा कर लिया जाए।

मेट्रो की अतिरिक्त प्रबंध संचालक हर्षिका सिंह के अनुसार, कनाड़िया से आगे के लिए भी टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जल्द ही वहां भी काम शुरू होगा।

इंदौर 4 को लेकर सीएम को सौंपा पत्र

इंदौर में बीजेपी की बगावत लगातार सामने आ रही है। मेट्रो का उद्दाटन करने इंदौर आए सीएम को भी इसका सामना करना पड़ा। इंदौर एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ता ने इंदौर 4 से टिकट बदलने की मांग सीएम के सामने रखी। जिस पर सीएम ने कार्यकार्ताओं को आश्वासन दिया की इस पर विचार किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि सीएम के सामने ही एयरपोर्ट पर इंदौर 4 की वर्तमान विधायक मालिनी गौड़ के समर्थक और गौड़ के विरोधियों ने जमकर नारेबाजी भी की।

एमओजी लाइन में डायलिसिस और थैलेसीमिया केंद्र का उद्घाटन

एमओजी लाइन में प्रकल्प सुश्रुत रेडक्रॉस डायलिसिस एवं थैलेसिमिया सेंटर का उद्घाटन सीएम ने किया। यहां जरूरतमंदों 300 रुपए व गरीबों का नि:शुल्क होगा। करीब 16 हजार वर्गफीट फीट के सेंटर में 50 बेड हैं। 20 बैड थैलेसीमिया, 20 बैड डायलिसिस के लिए व 10 बैड जनरल मरीजों के लिए रहेंगे।

इसका निर्माण श्री कल्याणमल बद्रीप्रसाद गर्ग पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा किया गया। संचालन ट्रस्ट और रेडक्रॉस द्वारा किया जाएगा। सीएम ने 161 दिव्यांगों को रेट्रो फिटिंग स्कूटी दी। दिव्यांगों के लिए करीब 50 लाख की लागत से बनी एनी स्मार्ट क्लास का लोकार्पण भी किया। समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद, कलेक्टर इलैया राजा टी, डॉ. अनिल भंडारी आदि मौजूद थे। सीएम ने ट्रस्ट के प्रमुख टीकमचंद गर्ग और राजेश गर्ग केटी का शॉल-श्रीफल पहनाकर सम्मान किया।

इंदौर में GST ट्रिब्यूनल की उठाई मांग

इंदौर में जीएसटी ट्रिब्यूनल गठित करने की मांग सांसद ने मंच से उठाई। सीएम ने कहा कि यह मेट्रो का कार्यक्रम है, इसकी बात अलग से करेंगे। सांसद ने सीएम को बताया कि ट्रिब्यूनल की मांग व्यापारी व सीए एसोसिएशन भी कर रहे हैं। जीएसटी एक्शन कमेटी के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल ने बताया कि सांसद ने भरोसा जताया है कि जल्द ही सीएम इंदौर में जीएसटी ट्रिब्यूनल बेंच के गठन की घोषणा करेंगे। यदि नहीं की जाती है, तो 3 अक्टूबर को कमेटी के सदस्य भोपाल जाकर अधिकारियों से मुलाकात करेगी। अनुशंसा जीएसटी काउंसिल को भेजने के लिए सिफारिश करेंगे। जीएसटी काउंसिल की बैठक 7 अक्टूबर को है।

यह भूमिपूजन और लोकार्पण भी हुए

लवकुश चौराहा फ्लायओवर की नींव रखी, 24 महीने में बनेगा- सीएम ने लवकुश चौराहे पर कुल 1483.48 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इसमें 175 करोड़ की लागत से बनने वाले डबल लेयर फ्लायओवर का भूमिपूजन भी किया। 1442 मीटर लंबे और 24 मीटर चौड़े इस ओवरब्रिज का निर्माण 24 माह में करने का लक्ष्य रखा है। यह लेवल-2 प्रदेश का पहला मल्टी लेयर फ्लायओवर होगा।

– क्षेत्र 5 में अंतरराष्ट्रीय स्वीमिंग पूल, तुलसीनगर में सड़क, सांवेर की योजना 169-बी, योजना 166, योजना 139 में सीसी सड़क का लोकार्पण किया।

– नंदानगर, पालकांकरिया, मूसाखेड़ी और शिव नगर में सीएम राइज स्कूल। टीपीएस-1, टीपीएस 3 टीपीएस 5, टीपीएस 8, टीपीएस 9 और टीपीएस 10 में सड़क, आरई-2।

– कनाड़िया से बिचौली हप्सी के बीच विद्युतीकरण। इंदौर-देवास राजमार्ग पर लोहे की रैलिंग।

– कैंसर अस्पताल का निर्माण, मेडिकल कॉलेज में ऑडिटोरियम।

– कनकेश्वरी देवी शास. महाविद्यालय नंदानगर, जीएसीसी में 4 करोड़ से स्वामी विवेकानंद भवन, शास. विधि महाविद्यालय में 2.27 करोड़ से नए भवन व नए आईटीआई भवन और कॉलेज का लोकार्पण किया।

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!