चोरों के हौसले बुलंद: नगदी सहित करीब 3 लाख रुपए जेवरातों पर किया हाथ साफ
एक माह में दो स्थानों पर चोरों ने बोला धावा
आनंदपुर डेस्क :
आनंदपुर से दो किमी दूर शाहपुर में शुक्रवार शनिवार की बीती रात अज्ञात चोरों ने भगवान सिंह यादव के घर पर धावा बोलकर 1 लाख नगदी सहित 2 लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए।
शाहपुर के भगवान सिंह यादव ने बताया की रात को करीब 12 बजे तक हम लोग जागते रहे 12 बजे के बाद अपने अपने कमरों में सोने चले गए,पास में ही एक पुराना कच्चा मकान बना था,उसके पास मेरी माता जी सोती थीं पर रात को मौसम खराब होने से सभी लोग पक्के कमरों में आ गए और रात को अज्ञात चोरों ने कच्चे मकान में लगे ताले को तोड़कर नगदी सहित 3 लाख मय नगदी के जेवरात ले गए सुबह करीब 5 बजे मेरी भाभी सावित्री बाई उठीं तो घर का सामान और कच्चे मकान का ताला टूटा पड़ा घर के बाकि लोगो को जगाकर पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर जाकर पंचनामा बनाया और विदिशा से जाँच दल ने आकर भी मौके पर जांच की।
भगवान सिंह यादव फरियादी ने बताया की हम 5 भाई हैं और सभी साथ रहते हैं सभी के गहने आदि हमारी माता जी के पास ही सभी बहुओं के जेवर रहते थे सोयाबीन की बुआई के बाद दवाई के छिड़काव आदि के लिये हमने नगद पैसे रखे थे पर पैसे सहित चोर सारी रकम चुरा ले गए