तेज रफ्तार से लोडिंग वाहन ने मोटरसाइकिल चालक को सामने से मारी टक्कर चालक की मौके पर मौत इलाज के दौरान लड़की की भी मौत,,

आनंदपुर / विदिशा :-
आनंदपुर रहीमपुर रोड पर सद्गुरु चौराहे के निकट एक अज्ञात लोडिंग वाहन ने मोटरसाइकिल चालक को सामने से टक्कर मारी जिसमें मोटरसाइकिल चालक निर्भय सिंह पिता लल्लू नायक उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी ग्राम तिगरा चांच पोस्ट खिरिया दांगी जिला गुना की मृत्यु मौके पर हो गई एवं एक बच्ची गंभीर रूप से घायल जिसका नाम बंदना पिता थान सिंह नायक उम्र 12 साल निवासी ग्राम तिगरा चांच थाना आरोन जिला गुना की भी शासकीय अस्पताल लटेरी में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। निर्भय सिंह 12 वर्षीय बच्ची को लेकर आनंदपुर कुछ खरीदारी करने आए हुए थे यहां से दोपहर उपरांत वह अपने घर वापस जा रहे थे तभी मंदिर बिरला मंदिर से थोड़े से आगे एक तेज रफ्तार लोडिंग वाहन ने सामने से टक्कर मार दी मोहन की टक्कर इतनी खतरनाक थी कि

मोटरसाइकिल टूट कर दो हिस्सों में बिखर गई और मौके पर ही निर्भय सिंह ने दम तोड़ दिया प्रत्यक्षदर्शी अमित कुमार बघेल ने बताया कि मैं उस समय खेत पर पानी दे रहा था जैसे ही मैंने देखा तुरंत मैं दौड़कर मौके पर पहुंचा तो लोडिंग वाहन तेज रफ्तार से भगाता हुआ आनंदपुर की ओर ले गया मैंने थाने में आकर सूचना दी लेकिन थाने के एक स्टाफ ने बोला कि यह हमारा क्षेत्र का मामला नहीं है और साहब क्षेत्र में गए हैं मैंने दो बार विनती की लेकिन मेरी किसी ने नहीं सुनी यदि तत्काल पुलिस तत्परता दिखाती तो शायद बच्ची की जान बचाई जा सकती थी पुलिस भी सूचना देने के बाद लगभग आधे घंटे देरी से पहुंची और वहां पर फोन पर व्यस्त होती रहे पुलिस थाना आनंदपुर से मिली जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने डायल हंड्रेड को सूचना दी जिसके उपरांत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच पड़ताल कर दोनों को लटेरी हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन निर्भय सिंह तो तुरंत दम तोड़ चुका था और बच्ची ने इलाज के दौरान प्राण त्याग दिए