80 की बच्चें के साथ विधानसभा पहुंचीं विधायक: बोलीं- वोटर्स के लिए जवाब लेने आई हूं

न्यूज़ डेस्क :

नासिक से NCP विधायक सरोज अहिरे सोमवार को अपने ढाई महीने के बच्चे को लेकर विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पहुंचीं। सरोज के बच्चे का जन्म 30 सितंबर को हुआ है। उनका कहना है कि पिछले ढाई साल से कोरोना के कारण नागपुर में विधानसभा के सत्र नहीं हो रहे थे। मैं अब एक मां भी हूं, लेकिन मैं अपने वोटर्स के लिए जवाब लेने आई हूं।

नागपुर में महाराष्ट्र विधानसभा का विंटर सेशन 19 दिसंबर से शुरू हुआ है। सत्र के पहले दिन देवलाली से विधायक सरोज का ढाई महीने का बच्चा सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहा।

आप विधायक ने कहा था- जनता के सेवक को मैटरनिटी लीव नहीं

2018 में दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान भी आम आदमी पार्टी की विधायक सरिता सिंह अपने बेटे अद्वैत के साथ जाती थीं। जब वे सदन में बोल रही होतीं तब उनके बेटे को दूसरे विधायक संभाल रहे होते थे। रोहतास नगर से विधायक रहीं सरिता का कहना था अगर हम जनता के सेवक हैं, तो हमारे पास मैटरनिटी लीव लेने का अधिकार नहीं होता।

विधायक चंद्रकला भी लाई थीं नवजात बेटी को

इसके पहले 2013 में CPI की विधायक चंद्रकला ने भी कुछ ऐसी ही मिसाल पेश की थी। 18 दिसंबर 2013 को हैदराबाद में हुए विधानसभा सत्र के दौरान वे अपनी नवजात बेटी को लेकर पहुंची थीं।

Exit mobile version