2:44 मिनट की वीडियो में नन्हें बालक में सुनाई महाराणा प्रताप की वीर गाथा, सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

न्यूज़ डेस्क :

आजकल सोशल मीडिया पर एक स्कूली बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है इस बच्चे ने अपनी 2:30 मिनट की कविता में महाराणा प्रताप की वीर गाथा का इतने शानदार तरीके से बखान किया है कि शायद ही कोई व्यक्ति इतनी सरल और सहज भाषा में और कम शब्दों में कर सकें इस वीडियो पर अभी तक लाखों न्यूज़ आ चुके हैं और उस छोटी सी कविता में महाराणा प्रताप के शौर्य का बखान करते हुए बच्चे ने अपनी सुरीली आवाज में जो वीर गाथा सुनाई है उसमें हल्दीघाटी का विशेष उल्लेख करते हुए 2 मिनट से अधिक के वीडियो में वह अहम बातें कहीं हैं जो हर कोई इतनी आसानी से नहीं कह सकता।

https://newsupdate24x7.in/wp-content/uploads/2022/09/294591788_5220013148...9899_n.mp4

महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया उदयपुर, मेवाड़ में सिसोदिया राजवंश के राजा थे। उनका नाम इतिहास में वीरता, शौर्य, त्याग, पराक्रम और दृढ प्रण के लिये अमर है। उन्होंने मुगल बादशहा अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की और कई सालों तक संघर्ष किया।

Exit mobile version