विदिशा
भील आदिवासी समाज के बुजुर्गों का किया सम्मान और ग्रामवासियों को दी करोड़ो की विकास कार्यों की सौगात

विधायक उमाकान्त शर्मा ने गया दौरे में भील आदिवासी समाज के बुजुर्गों का किया सम्मान और ग्रामवासियों को दी करोड़ो की विकास कार्यों की सौगात
विदिशा । विगत दिन क्षेत्रीय विधायक उमाकान्त शर्मा ग्राम चमर उमरिया में अपने जनसंपर्क दौरे में जनता से रूबरू हुए एवं लगभग 1.50 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन करके किया। इस अवसर पर वहां उपस्थित भील आदिवासी समाज के वरिष्ठजनों का शाल, श्रीफल, माला तथा चरण स्पर्श कर सम्मान किया। इस अवसर पर इंदर सिंह भील, सरपंच माखन सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता गण एवं ग्रामवासी, माता बहिनों उपस्थित थी।
