उज्जवला का हाल, गरीब बेहाल: 1250 में नहीं भरवा सकते सिलेंडर, 500 रुपए किया जाए

रायसेन डेस्क :

सरकार ने महिलाओं काे धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए उज्जवला योजना लागू कर सब्सिडी पर गैस चूल्हा और सिलेंडर उपलब्ध करवाए थे, लेकिन अब यह सिलेंडर लोग रिफिल नहीं करवा रहे हैं, क्योंकि गैस सिलेंडर के दाम लगातार बढ़ने के कारण सिलेंडर रिफिल करना इनकी क्षमता से बाहर हो रहा है। महिला रानी प्रजापति बताती हैं कि मेरे पति मजदूरी कर 300 रुपए तक ही घर लाते हैं। सिलेंडर के दाम 1130 रुपए एजेंसी पर है। घर आते आते 1250 का हो जाता है। ऐसे में 5 दिन की मजदूरी तो सिलेंडर भरवाने में ही चली जाएगी।

ऐसे में वह अपने घर का भरण पोषण कैसे करेंगी। इससे बेहतर है कि हम लकड़ी कंडे पर ही घर का खाना बनाएं। सरकार को गैस सिलेंडर के दाम 500 रुपए करना चाहिए ताकि गरीब वर्ग के लोग उन्हें भरवा सकें। 70 प्रतिशत महिलाओं ने सिलेंडर लेने के बाद से ही रिफलिंग नहीं करवाई है।

इंडेन गैस एजेंसी के संचालक संतोष सिसोदिया ने बताया कि सरकार ने एक बार फिर से उज्ज्वला योजना के अंतर्गत जो टंकी भराएंगे, उस पर 200 रुपए सब्सिडी आने लगी है। उज्जवला योजना के अंतर्गत जो व्यक्ति टंकी भरवाएगा उसे सब्सिडी का लाभ मिलेगा।

Exit mobile version