विदिशा
महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं का जन-जन तक संदेश पहुंचाने के लिए प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

विदिशा :
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने सोमवार को नवीन कलेक्टेªट परिसर में प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं का जन-जन तक संदेश पहुंचाने के लिए तैयार किया गया उक्त प्रचार रथ के संबंध में विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश शिवहरे ने बताय कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कन्सेप्ट पर आधारित प्रचार रथ सभी परियोजना क्षेत्रों के ग्रामों का भ्रमण करेगा। खासकर ऐसे ग्राम जहां बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के क्रियान्वयन में आशातीत सफलताएं परिलीक्षित नहीं हो रही हैं उन क्षेत्रों में प्रचार रथ व रथ में शामिल नाट्य कलाकारों के द्वारा प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर जागरूकता का संदेश व ततसंबंध में शासन की योजनाओं से अवगत कराया गया है।