भीषण सड़क हादसा – बस और कंटेनर की आमने – सामने से भिड़ंत, 3 की मौत: पांच घायल, दो गंभीर को जबलपुर रेफर किया
न्यूज़ डेस्क :
दमोह में यात्री बस और कंटेनर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पांच लोग घायल हैं। दो गंभीर घायलों को जबलपुर रेफर किया गया है। हादसा मंगलवार सुबह तेंदूखेड़ा ब्लॉक में आने वाले झालोन गांव के पास सागर-जबलपुर स्टेट हाईवे पर सुबह करीब 7 बजे हुआ। मृतकों में बस ड्राइवर, क्लीनर और एक महिला यात्री शामिल है।
बस जबलपुर से सागर की ओर जा रही थी। कंटेनर सागर से जबलपुर जा रहा था। जुनून गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर कंटेनर बस ड्राइवर के साइड वाले हिस्से में जाकर घुस गया। हादसे में बस ड्राइवर प्रेम सिंह, क्लीनर प्रताप और महिला यात्री रीता चौकसे की जान चली गई। महिला जबलपुर की रहने वाली थी। रीता के पति राजेश चौकसे और कंटेनर चालक रिंकू गोयल गंभीर घायल हैं। तीन यात्रियों को तेंदूखेड़ा अस्पताल में इलाज चल रहा है।