12 वर्षीय बालक की संदिग्ध तीन नाबालिगों ने चाकू मारकर की हत्या: बोरे में डाल दिया शव, पुलिस तीनों से कर रही पूछताछ
न्यूज़ डेस्क :
सिवनी जिले के बरघाट थाना क्षेत्र के मगरकठा ग्राम में एक 12 वर्षीय बालक की लाश बोरी के अंदर मिली है। बालक के गले में साइकिल की चैन लपेटकर दबाया था। बालक के शरीर के कई हिस्सों में गंभीर घाव के निशान मिले हैं।
बरघाट थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा ने बताया कि दीपांक उर्फ दीपू पुत्र सतीश भारद्वाज (12) मगरकठा गांव निवासी है। बरघाट अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। प्रकरण में सभी तथ्यों की जानकारी एकत्रित की जा रही हैं। पुलिस ने तीन संदिग्ध नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया है। हत्या में गांव के तीन नाबालिगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। संदिग्धों को हिरासत में लेकर बरघाट पुलिस मामले में पूछताछ कर छानबीन में जुटी है।
बालक कल ग्राम के तीन अन्य बालकों के साथ खेल रहा था, लेकिन बाद में दीपांक घर नहीं लौटा। उसके बाद उसकी तलाश की गई। परिजनों को जब बालक नहीं मिला, तो पुलिस को सूचना दी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक राम जी श्रीवास्तव ने कहा कि तीन नाबालिग बालकों ने 12 वर्षीय बच्चे की हत्या की है, यह बात सामने आई है। तीनों नाबालिगों के साथ किसी बात पर विवाद हो गया था, जिसके चलते उसकी हत्या की है। बच्चे को बुलाकर उसे चाकू से मारा गया और फिर बोरी में बंद करके फेंका गया है।
अभिभावक देखें बच्चों पर रखें ध्यान
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभिभावकों को पता रखना चाहिए कि बच्चे किस तरह की न्यूज देख रहे हैं। टीवी में किस तरह की कंटेंट देखे जा रहे हैं। किस तरह के टीवी गेम खेल रहे हैं। हिंसा के प्रति किस तरह से उनका रुझान जा रहा है। इन सब पर नजर रखने की आवश्यकता है।