समाजसेवी विकास पचोरी ने किया अनूठा प्रयोग: मौन रहकर किया ॐ का जाप, कहा- इससे बहुत फायदा होता है

विदिशा डेस्क :

विगत 9 फरवरी से लगातार मौन साधना कर रहे समाजसेवी विकास पचौरी ने रविवार को एक अनूठा और नया प्रयोग करते हुए स्थानीय जालोरी गार्डन में मौन कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें शामिल प्रत्येक व्यक्ति पूरे कार्यक्रम के समय मौन रहा। यहां विकास पचौरी द्वारा लिखी गई ओम साधना और सेवा साधना किताब का सभी आमंत्रित अतिथियों ने संयुक्त रुप से विमोचन किया। कार्यक्रम में सभी ने कुछ समय ॐ का जाप भी किया।

विकास पचौरी ने मौन रहकर बताया कि ओम जाप और मौन रहने के लाभ की जानकारी को प्रत्यक्ष अनुभव कराने यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शहर के कई नागरिक मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में शामिल हुए अतिथियों ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि कुछ साल पहले विकास पचौरी ने इसी स्थान पर कई घंटे बोलकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। ठीक उसी स्थान पर मौन रहकर नया प्रयोग किया, जो ठीक विपरीत प्रक्रिया है। वही ॐ साधना जो अनादि काल से सभी मंत्रों का मूल है उसकी साधना भी की गई।

Exit mobile version