सोमवार को सामाजिक संगठन जन चेतना मंच करेगा रक्तदान शिविर का आयोजन

आनंदपुर डेस्क :

आनंदपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें अपनी स्वेच्छा से जो भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष की है और पूर्णता निरोगी है वह व्यक्ति इस रक्तदान शिविर में रक्तदान कर किसी पीड़ित व्यक्ति की जिंदगी बचा कर उसे जीवन दान दे सकता है प्रदेश मीडिया प्रभारी संजीव कुशवाहा ने बताया कि सामाजिक संगठन जन चेतना मंच के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन सोमवार के दिन किया जा रहा है जिसमें लटेरी स्वास्थ्य विभाग से बीएमओ सहित पूरी टीम और एसडीएम बृजेंद्र रावत भी उपस्थित रहेंगे इस शिविर का यही उद्देश्य है कि अधिक से अधिक व्यक्ति जागरूक बने और जब समय आए तब किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति की रक्तदान कर मदद कर उसे नया जीवन प्रदान करें। प्रदेश उपाध्यक्ष गोवर्धन शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा है कि आज भी ग्रामीण क्षेत्र में रक्तदान के प्रति आम आदमी जागरूक नहीं है जिसके कारण जरूरतमंद व्यक्ति को समय पर रक्त नहीं मिल पाता संगठन के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है और सभी क्षेत्रवासियों से अपील के साथ अनुरोध कर अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की कोशिश करें और स्वयं तो रक्तदान करें ही और दूसरे लोगों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करें शिविर का आयोजन पुलिस थाने के सामने वाले प्रांगण में दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक किया जाएगा जिसमें लटेरीऔर विदिशा स्वस्थ विभाग की टीम भी उपस्थित रहेगी

Exit mobile version