त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया में सात लाख 99 हजार 637 मतदाता मतों का प्रयोग करेंगे

विदिशा :-
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के द्वारा आयोजित जोनल, नोडल एवं आरो, एआरओ अधिकारियों के द्वारा कौन-कौन से दायित्वों का निर्वहन किया जाएगा कि विस्तृत जानकारी पावर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से दी गई हैं इस दौरान बताया गया कि जिले में कुल सात लाख 99 हजार 637 मतदाता त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया में अपने मतो का प्रयोग करेंगें। हरेक मतदाता पंच-सरपंच हेतु मतपत्र से तथा जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए ईव्हीएम से मतदान करेंगे अर्थात हर मतदाता चार-चार मत पूर्व उल्लेखित निर्वाचन पदो हेतु देगा।
अपर कलेक्टर वृदांवन सिंह ने बताया कि जिले की कुल 577 पंचायतों में से जनपद सदस्य हेतु 163 तथा जिला पंचायत सदस्य हेतु 22 वार्डो हेतु निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न होगी। जिले में कुल 1536 मतदान केन्द्रो पर सात लाख 99 हजार 637 मतो का प्रयोग करेंगे।