वैक्सीन लगवाने पर समीर को मिला लैपटॉप

15 से 17 वर्ष आयु वर्ग में दोनों वैक्सीन लगाने वाले बच्चों के लिये लकी ड्रॉ निकाला गया
भोपाल :
भोपाल में जिला प्रशासन ने टीनएजर्स को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिये दोनों डोज लगवाने पर लकी ड्रॉ को वैक्सीन के लिये प्रोत्साहित करने का हथियार बनाया है। लकी ड्रॉ में समीर को प्रथम पुरस्कार के रूप में लैपटॉप मिला। इसी प्रकार अन्य बच्चों के रैनडम नाम की पर्ची डालकर निकाले गये।
अपर कलेक्टर संदीप केरकेट्टा ने बताया कि इनामी ड्रॉ में अन्य छात्र-छात्राओं के लिए कॉपर बॉटल और पैन सेट भी रखे गए हैं। एक से 28 फरवरी तक वैक्सीन का सेकंड डोज लगवाने वाले टीनएजर्स को इस लकी ड्रॉ में शामिल किया गया है। वैक्सीन के दोनों डोज लगाने के लिए जिला प्रशासन ने छात्रों को लैपटॉप, टैब और साइकिल देने की घोषणा की थी। जिसके तहत कलेक्ट्रेट में सेकंड डोज लगवाने वाले 15 से 17 साल तक के टीनएजर्स की मौजूदगी में रेंडमली ड्रॉ निकाला गया जिसमें कोपल हायर सेकंडरी स्कूल नेहरु नगर के छात्र समीर सराठे को फर्स्ट प्राइज में लैपटॉप, कनिष्क पाल को टैब, दिव्यांशी वर्मा सैमसंग टैब, सुजाल बाल सैमसंग टैब, बैरम मीणा, वेदांत दीक्षित, गीता बालमिका, जोयस राज मिंज और सुहानी साहू को साइकिल का ड्रॉ निकाला गया है। इन छात्रों को जल्द ही ड्रॉ में प्राप्त हुई पुरस्कार दिया जाएगा।