प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्थानीय मतदाता सूची की उपलब्धता वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा

कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने आज अनुविभाग स्तरीय अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संवाद किया। उन्होंने त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान पूर्व प्रचलित कार्यक्रम प्रभावित ना हो। के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया है। उन्होंने कोविड अनुग्रह सहायता राशि का वितरण के लिए गठित समिति अविलम्ब प्रस्तावों का अनुमोदन कर भुगतान की प्रक्रिया क्रियान्वित करें। ऐसे प्रकरण जिनमें मृतक अन्य जिले के है उन मामलो के प्रकरण तैयार कर रखें। शासन स्तर से मार्गदर्शन प्राप्ती उपरांत भुगतान की प्रक्रिया जिले से की जानी है अथवा मृतक व्यक्ति के निवास जिले से होनी है पर कार्यवाही की जाएगी।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग समीक्षा बैठक में संपदा पोर्टल से प्राप्त होने वाले बिक्री पत्रों पर नामांतरण, लोकसभा के प्रकरण, राजस्व वसूली, सीएम हेल्पलाईन तथा राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की गई है। अपर कलेक्टर वृंदावनसिंह ने त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के तहत विभिन्न चरणों में संपादित होने वाली कार्यवाहियों ने गहन प्रकाश डाला है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्थानीय मतदाताओं की सूची रखी जाएगी। ताकि अभ्यर्थियों को अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने में किसी भी प्रकार की आसुविधाओं का सामना न करना पड़े। इसी प्रकार जनपद मुख्यालय पर संबंधित जनपद पंचायत की संपूर्ण तथा जिला मुख्यालय पर संपूर्ण जिले की मतदाता सूची संधारित की जाएगी।
अपर कलेक्टर वृंदावनसिंह ने पंचायत के प्रशिक्षण को अतिगंभीरता से लेने के निर्देश वीसी के दौरान दिए हैं। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के फार्मों की जांच कर उन्हें पावती प्रदाय की जानी है। अतः जैसे ही फार्म प्राप्त होते हैं वैसे ही पोर्टल पर अपलोड करने की कार्यवाही शुरू करें। सभी रिटर्निंग ऑफिसरों को दो-दो मतदाता सूची उपलब्ध कराई जाएगी। प्रतीक चिन्हों के आवंटन संबंधों में भी उनके द्वारा आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया है। इस दौरान खण्ड स्तरीय अधिकारियों के द्वारा निर्वाचन के संबंध में निर्वाचन जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया गया है। नवीन कलेक्ट्रेट की बेतवा सभागार कक्ष में इस अवसर पर विदिशा एसडीएम गोपालसिंह वर्मा, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्रीमति अनुभा जैन, श्रीमति अमृता गर्ग के अलावा तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।