मध्यप्रदेश में बारिश का रेड अलर्ट: प्रदेश के 20 जिलों में तेज पानी गिरेगा

भोपाल डेस्क :
मानसूनी सिस्टम एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में तेज बारिश हो रही है। गुरुवार को भोपाल, इंदौर, बैतूल, जबलपुर समेत प्रदेश के 16 जिलों में तेज बारिश हुई। बारिश का ऐसा ही दौर शुक्रवार को भी बना रहेगा। मौसम विभाग ने खरगोन, बड़वानी और अलीराजपुर में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, इंदौर-जबलपुर समेत 20 जिलों में भी तेज बारिश होने का अनुमान है। भोपाल में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो सकती है।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रदेश में अभी दो मानसूनी सिस्टम एक्टिव है। इस कारण बारिश हो रही है। अगले 24 घंटे के दौरान भी ऐसा ही मौसम रहेगा। कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। आकाशीय बिजली को लेकर एडवायजरी जारी की गई है।
10-12 सितंबर को एक सिस्टम और एक्टिव होगा
मौसम वैज्ञानिक डॉ. सिंह ने बताया कि 10 से 12 सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी से एक और सिस्टम एक्टिव होगा। इससे पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। प्रदेश में 18 से 20 सितंबर तक बारिश की एक्टिविटी रहेगी।
24 घंटे में कैसा रहा मौसम
पिछले 24 घंटे के दौरान मध्यप्रदेश के 16 जिलों में बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश बैतूल में 2.7 इंच, मलाजखंड-दमोह में सवा इंच, खंडवा और जबलपुर में एक इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। खरगोन, खजुराहो, धार में आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई। इंदौर, भोपाल, पचमढ़ी, सतना, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, उज्जैन, मंडला और सिवनी में भी कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। देर रात तक बारिश का दौर चलता रहा।
एमपी में बारिश का दौर, फिर भी अभी 17% कम
मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है, लेकिन सामान्य बारिश का आंकड़ा अभी भी 17% कम है। हालांकि, दो दिन में आंकड़े में सुधार हुआ है। प्रदेश में औसत 27.39 इंच बारिश हुई है, जबकि 33.09 इंच बारिश होनी थी। पूर्वी हिस्से में औसत से 12% और पश्चिमी हिस्से में औसत से 22% कम हुई है।
- प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश नरसिंहपुर में हुई है। यहां अब तक हुई बारिश का आंकड़ा 42.38 इंच बारिश हो चुकी है। यहां कोटे से ज्यादा बारिश हो सकती है।
- सिवनी में 38 इंच, मंडला-जबलपुर में 36, डिंडोरी में 36 से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
- इंदौर, अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, पन्ना, सागर, शहडोल, उमरिया, रायसेन और नर्मदापुरम में 28 इंच या इससे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
- दमोह, कटनी, निवाड़ी, बैतूल, भिंड, हरदा, रतलाम, सीहोर और विदिशा में आंकड़ा 24 इंच से अधिक है।
इन जिलों में कम बारिश
- खरगोन, मंदसौर, बड़वानी, ग्वालियर में सबसे कम कम बारिश हुई है। यहां आंकड़ा 20 इंच से कम है।
अब जानिए मध्यप्रदेश में कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे
- मध्यम से भारी बारिश: विदिशा, रायसेन, सीहोर, खंडवा, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, दतिया, भिंड, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी।
- कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश: खरगोन, बड़वानी और अलीराजपुर जिले।
MP के 5 बड़े शहरों में मौसम का हाल
- भोपाल: हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। इससे दिन में मौसम में ठंडक बनी रहेगी।
- इंदौर: मध्यम से भारी बारिश होने का अलर्ट है। जिले में भी मौसम ऐसा ही रहेगा।
- ग्वालियर: हल्की बारिश का दौर बना रहेगा। संभाग के जिलों में भी हल्की बारिश होगी।
- जबलपुर: मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। जिले और संभाग में भी बारिश का दौर रहेगा।
- उज्जैन: शहर में तेज बारिश हो सकती है। जिले के नागदा, तराना, बड़नगर, महिदपुर में भी बारिश होने का अनुमान है।