रामलला की मूर्ति आज गर्भगृह में पहुंचेगी, रामयंत्र पर स्थापना; लता मंगेशकर चौक पर कमांडो तैनात

न्यूज़ डेस्क :

अयोध्या में 16 जनवरी से शुरू हुए प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का गुरुवार को तीसरा दिन है। आज रामलला की मूर्ति दोपहर पौने एक बजे गर्भगृह में रखी जा सकती है। इसकी स्थापना रामयंत्र पर होगी।

इससे पहले 17 जनवरी को गर्भ गृह में स्थापित होने वाली रामलला की 200 किलो वजन की नई मूर्ति को जन्मभूमि मंदिर परिसर लाया गया था। इस दौरान मूर्ति को परिसर भ्रमण कराना था, लेकिन भारी होने के कारण इसकी जगह रामलला की 10 किलो की चांदी की मूर्ति परिसर में घुमाई गई।

अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे।

अयोध्या में लता मंगेशकर चौक बनाया गया है। उनकी 93वीं जयंती के अवसर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया था। इस पर 40 फीट लम्बी वीणा लगाई गई है, जिसका वजन 14 टन है।

Exit mobile version