भोपाल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित जन-प्रतिनिधियों ने दी हार्दिक विदाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनजातीय गौरव दिवस महासम्मेलन में शिरकत कर और भोपाल वासियों  को विश्व-स्तरीय रेल्वे स्टेशन की सौगात देकर स्टेट हैंगर से दिल्ली के लिये रवाना हुए। राज्यपाल मंगुभाई भाई पटेल ने उन्हें हार्दिक विदाई दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम  राज्य मंत्रि-परिषद के सदस्यों और अन्य जन-प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री का हृदय से आभार व्यक्त कर उन्हें विदा किया।

   इस अवसर पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहू लाल सिंह, वनमंत्री विजयशाह, जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, पदमश्री श्रीमती भूरी बाई, सांसद सुमेर सिंह सोलंकी, श्रीमती संपत्तिया उइके, सांसद हिमांद्रि सिंह, विधायक रामेश्वर शर्मा सहित अन्य जन-प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!