मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट में डीपीसी के जरिए 827 डॉक्टर्स का प्रमोशन: 600 से ज्यादा पद होंगे खाली

जयपुर डेस्क :

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) में आज विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक हुई। इसमे मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट में कार्यरत 827 डॉक्टर्स का प्रमोशन करने की अनुशंषा की गई। जल्द ही इन डॉक्टर्स के प्रमोशन के बाद मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट 600 पद डॉक्टर्स के खाली हो जाएंगे, जिन पर भर्ती की जाएगी।

हेल्थ डिपार्टमेंट के निदेशक डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने बताया कि बैठक में प्रस्तावित 1637 डॉक्टरों में से 827 डॉक्टरों को पदोन्नत करने की अभिशंषा हुई। उन्होंने बताया कि 1 अप्रेल 2022 और इससे पूर्व के प्रकरणों में चिकित्सा अधिकारी से वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी या कनिष्ठ विशेषज्ञ पद पर, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी या कनिष्ठ विशेषज्ञ से उप निदेशक, वरिष्ठ विशेषज्ञ और उप निदेशक से प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी पद पर पदोन्नति की गई है।

उन्होंने बताया कि हैल्थ मिनिस्टर की मंजूरी के बाद इन प्रमोशन के आदेश जारी किए जाएंगे। डॉ. माथुर ने बताया कि इन पदोन्नति के बाद डिपार्टमेंट में करीब 600 मेडिकल ऑफिसर (डॉक्टर्स) के पद खाली हो जाएंगे, जिन पर सीधी भर्ती की जा सकेगी।

Exit mobile version