जयपुर

दिव्यांगजन समाज का अभिन्न अंग है। हमें उनके साथ सहानुभुति रखते हुए बरताव करना चाहिए, राज्य सरकार दिव्यांगजनों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है: डॉ.यादव

सीकर/जयपुर डेस्क :

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और दशरथ मनोविकास संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को एक से 7 अक्टूबर तक आयोजित समाज कल्याण सप्ताह का समापन हुआ।

 कार्यक्रम में जिला कलेक्टर ने डॉ. अमित यादव ने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजनों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न अंग है। हमें उनके साथ सहानुभुति रखते हुए बरताव करना चाहिए तथा  राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को स्कुटी, ट्राईसा​ईकिल, केलीपर, छात्रवृति देने के साथ ही उनके कल्याण के लिए अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही हैं, जिसका उन्हें लाभ  उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन उनकी हर संभव मदद करने के लिए तैयार खड़ा है। समारोह में जिला कलेक्टर ने दिव्यांगजन रामकिशोर को माला पहनाकर स्कूटी की चाबी सौंपी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव धर्मराज मीणा ने  समारोह में कहा कि विमंदित बच्चों की प्रतिभा को निखारने का कार्य समाज करें। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की पालनहार योजना, अनुकृति योजना सहित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देवें ताकि अधिकाधिक दिव्यांगजन इनसे लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि मानसिक रूप से विमंदित व मूकबधिर बच्चों को शिक्षा एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण के जरिए समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम करे। 

        कार्यक्रम में सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता ओमप्रकाश राहड़ ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जिले के स्वैच्छिक संगठन सामाजिक सरोकारों के कार्य में सदैव आगे रहते है। कार्यक्रम में कस्तुरबा सेवा संस्थान, परमार्थ सेवा संस्थान, वात्सल्य सेवा संस्थान के छात्र—छात्राओं ने गीतों के माध्यम से रंगारंग प्रस्तुतियां दी।

     समारोह में दशरथ मनोविकास संस्थान के संरक्षक जयप्रकाश शर्मा, सचिव धर्मेन्द्र शर्मा, हर्ष सरपंच प्रतिनिधि छीतरमल,सहायक निदेशक जन सम्पर्क पूरण मल, सहायक निदेशक पर्यटन अनु शर्मा, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई प्रियंका पारीक, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी पिपराली भंवर लाल गुर्जर,छात्रावास अधीक्षक मनोज कुमार जाट , हरिनारायण सिंह, कस्तुरबा सेवा संस्थान, परमार्थ सेवा संस्थान, वात्सल्य सेवा संस्थान के छात्र, छात्राएं उपस्थित रहें। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!