विदिशा

तेज आँधी से घर के ऊपर गिरा पीपल का पेड़, बाल बाल बचा परिवार,आमों के पेड़ से झड़ी कैरी।

आनंदपुर डेस्क :

गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात लगभग 3 बजे आई अचानक तेज हवा-आँधी ने पूरे क्षेत्र में कहर बरपाया, कई घरों की चद्दरें,उड़ गई तो घरों के ऊपर पेड़ गिरने से परिवार बाल बाल बचे,आँधी इतने तेज थी की लोग पक्के घरों में भी डर लगने लगा था।सुबह होते ही किसी के घर का चद्दर तो किसी के घरों के कवेलू उड़ गए,छतों पर रखा सामान उड़कर दूसरों के घरों में पहुँच गया।ग्राम काछीखेड़ा के हेमराज अहिरवार के घर पर पीपल का पेड़ गिर गया घर मे रखा सामान सहित गेंहू आदि बिखर गए,हेमराज अहिरवार ने बताया की रात को करीब 3 बजे तेज आँधी हवा से घर के ऊपर त्रिरपाल उड़ने से हम लोग में मेरे लड़के,भाई,महिलाएँ सभी त्रिरपाल को  ठीक करने उठे थे हम उठकर त्रिरपाल को ठीक ही कर रहे थे जब तक तेज आँधी से पास का पीपल का पेड़ घर पर गिर गया।

और भगवान ने ही हमको बचा लिया नही तो घर मे रहते तो हम भी दब जाते,काछीखेड़ा के सरपँच प्रतिनिधि ने बताया की हेमराज अहिरवार के कच्चे मकान पर तेज आँधी से पेड़ गिरने से उसका कच्चा मकान गिर गया और उसमें रखा सामान 8–9 क्विंटल गेंहू टंकी,बर्तन और घर की दीवार गिर गई जिसमें करीब 25–30 हजार का नुकसान हो गया,ओखलीखेड़ा के जसमन जादोंन ने बताया की तेज हवा आँधी से आम के पेड़ों पर लगी कैरी झड़ गई ,हमारे करीब 40  आम पेड़ो की कैरी गिरने से बहुत नुकसान हो गया और अब कैरी कोई खरीद भी नही रहा आनन्दपुर के ऋषि मारोठिया ने बताया की मेरे घर की चद्दरें रात में आँधी से उड़कर दूर गिर गईं सुबह उनको इकठ्ठा कीं।

 तेज हवा से ये हाल था की सुबह आम के पेड़ों के नीचे कैरी ढ़ेर के ढेर पड़ी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!