पंच ने फाड़ा उप सरपंच प्रत्याशी का फार्म, एफआईआर दर्ज , उपसरपंच का चुनाव स्थगित सुरक्षा का हवाला देकर भाग निकले अधिकारी

आनन्दपुर उपसरपंच के चुनाव होने से पहले ही चुनाव कराने आये अधिकारी भाग गए,
पंच खड़े रहे और अधिकारी सुरक्षा का हवाला देकर निकल गए।
आनंदपुर डेस्क :
लगभग 6000 हजार की आबादी बाले आनन्दपुर में सरपँच पद एसटी को आरक्षित होने से उपसरपंच का चुनाव ही होना था,निर्वाचन अधिकारियों द्वारा आज उप सरपंच का चुनाव पँचायत भवन में 11 बजे से शुरू होना था पर 11.30 के करीब निर्वाचन कराने आये अधिकारी वगैर चुनाव कराए ही भाग गए,जबकि की पंच पँचायत भवन के पास खड़े होकर चुनाव होने का इन्तजार करते रहे।
ग्रामीणों में नाराजगी
चुनाव न होने से पंचों सहित ग्राम के लोंगों में बड़ी नाराजगी रही एक तो आनन्दपुर में पूर्व से ही कोई एसटी परिवार नहीं रहता और आज तक एसटी के लिये सरपँच पद आरक्षण प्रक्रिया में शामिल नहीं होता था,पर इस बार एसटी सरपँच पद आरक्षित होने से सरपँच का चुनाव नहीं हो पाया था,और इसके लिये पंचों के माध्यम से सामान्य वर्ग से उपसरपंच बनना था,जिसके लिये आज निर्वाचन होना था,पर निर्वाचन कराने आये अधिकारी सुरक्षा का हवाला देकर निर्वाचन कराए वगैर ही भाग गए।जबकि लगभग दर्जन भर पंच ब पंच प्रतिनिधियों ने एक दिन पहले विदिशा एसपी के पास पहुँचकर उपसरपंच चुनाव में गड़बड़ी होने की आशंका के विषय मे आवेदन दिया था।
पंच पँचायत भवन के पास ही इन्तजार करते रहे, निर्वाचन अधिकारी भाग निकले
उपसरपंच पद के प्रत्याशी हरिवल्लभ शर्मा ने newsupdate24x7 को बताया की सुबह 11 बजे से निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू होना था जिसके लिये हम दोनों पति-पत्नि (शांति देवी शर्मा)11बजे पँचायत भवन में पहुँच गए थे,11.30 से 12 तक फार्म जमा का समय निर्वाचन अधिकारी ने बताया था,समय सीमा में हमने उपसरपंच के लिये फार्म लेकर भरकर जमा कर दिया और 12 से 12.30 तक नाम वापिसी का समय था पर करीब 12 बजे ही निर्वाचन अधिकारी आरके दुबे पँचायत भवन से निकल कर भाग गए,जबकि अन्य पंच पँचायत भवन के पास ही इन्तजार करते रहे,आनन्दपुर में 20 पंच थे जिसमें से 11 महिला और 9 पुरुष हैं। हमने सुरक्षा के लिये विदिशा एसपी को भी आवेदन दिया था,हम 15 पंच एक साथ हैं,इस तरह से अधिकारियों की मनमानी से कैसे निष्पक्ष चुनाव हो होगा।

सूत्रों के अनुसार खबर मिली है कि पंच जगदीश विश्वकर्मा ने उपसरपंच का एकमात्र फार्म उठाकर फाड़ दिया और गाली गलौज करने लगा कि देखता हूं कि अब उप सरपंच का चुनाव कैसे होगा,
पंच ने फाड़ा उप सरपंच प्रत्याशी का फार्म एफआईआर दर्ज
निर्वाचन कराने आये अधिकारी आरके दुबे ने बताया की समय पर सभी पंच नहीं पहुंचे और एक पंच जगदीश विश्वकर्मा ने उपसरपंच के लिये आये एकमात्र फार्म हरिबल्लभ शर्मा को उठाकर फाड़ दिया कक्ष में ग़दर करने लगा, लड़ाई की आशंका होने से हम लोंगों ने चुनाव नहीं कराया और आनन्दपुर थाने में जगदीश विश्वकर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
तारीख मिलने पर कराए जाएंगे चुनाव
लटेरी एसडीएम बृजेन्द्र रावत ने कहा की आनन्दपुर के पंचों ने उपसरपंच के चुनाव के लिये ज्ञापन दिया है,इसको हमने कलेक्टर महोदय के लिये भेज दिया अगली तारीख मिलने पर चुनाव कराए जायेंगे।
निर्वाचन कराने आये अधिकारी आरके दुबे
पंच जगदीश विश्वकर्मा ने फार्म फाड़ दिया कह रहे हैं,पर आनन्दपुर थाना प्रभारी गौरव बाजपेयी से बात करने पर कहा की अभी नहीं बता सकता ,देर बाद बताऊंगा क्या है।