भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जीवन चरित्र (राजनैतिक,शैक्षणिक, सामाजिक) पर सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन

लटेरी डेस्क :

डॉक्टर बी आर अम्बेडकर सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन
लटेरी द बुद्धा एजुकेशन फाउंडेशन मध्य प्रदेश के तत्वधान में आज भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जीवन चरित्र )राजनैतिक,शैक्षणिक, सामाजिक) पर लटेरी के डॉक्टर बी आर अम्बेडकर मांगलिक भवन में एक सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन कराया गया इस परीक्षा का आयोजन दो वर्गों में कराया गया था पहला सीनियर और दूसरा जूनियर इस सामान्य ज्ञान परीक्षा का मुख्य उद्देश्य यह था कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को सही तरीके से कितने लोग जान सके हैं

क्योंकि बाबा साहब के बारे में बड़ी-बड़ी बातें तो सब करते हैं पर वास्तव में क्या बाबा साहब अंबेडकर को इन लोगों ने पढ़ा है इसी को जानने के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया। विदिशा जिले के परीक्षार्थियों के लिए लटेरी तहसील को परीक्षा सेंटर बनाया गया। जहां डॉक्टर बी आर अंबेडकर मांगलिक भवन परीक्षा सेंटर पर लटेरी सहित जिले भर के अनेक परीक्षार्थियों ने डॉक्टर बी आर अम्बेडकर सामान्य ज्ञान की परीक्षा दी। परीक्षा सेंटर प्रभारी हरिमोहन अहिरवार ने बताया कि परीक्षा के माध्यम से व्यक्ति के सामान्य ज्ञान का पता लगाना है कि हमारे देश के संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर को कितना जान सके हैं। इस परीक्षा में प्रथम तीन सर्वश्रेष्ठ स्थानों पर आने वाले व्यक्तियों को नगद राशि ,शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

Exit mobile version