संयुक्त राष्ट्र दिवस के उपलक्ष्य में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया

विदिशा :-
अखिल भारतीय जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधान जिला न्यायाधीश श्री अचल कुमार पालीवाल के मार्गदर्शन में आज ग्राम सलूज में संयुक्त राष्ट्र दिवस के उपलक्ष्य में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड श्रीमती अनुप्रिया पाराशर द्वारा किशोर न्याय अधिनियम, महिलाओं एवं बच्चों के अधिकार, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य, समानता का अधिकार, मध्यस्थता के प्रावधान तथा मानवाधिकारों की विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी प्रदीप सिंह ठाकुर,ने निःशुल्क विधिक सहायता,लोक अदालत, शासन की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही संयुक्त राष्ट्र दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र के गठन और उसके उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
जागरूकता शिविर में करारिया थाना प्रभारी अरुणा सिंह तथा खामखेड़ा चौकी प्रभारी श्री अभिषेक चतुर्वेदी उपस्थित रहे।इस दौरान लोगों को 14 नवंबर तक आयोजित होने वाले आजादी के अमृत महोत्सव के तहत संपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी दी गई और यह भी बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भी विधिक सहायता एप के द्वारा भी विधिक जानकारी और विधिक सहायता प्रदान की जाती है। आज इसी क्रम में जनता को कानूनी जानकारी देकर लगभग 85 व्यक्ति लाभान्वित हुए।