विदिशा

संगठन जन चेतना मंच ने सर्वजनिक बैठक में दिया आय-व्यय का ब्योरा, ग्राम में जागरूकता रैली भी निकाली

आनंदपुर | सामाजिक संगठन जन चेतना मंच द्वारा निज ग्राम आनंदपुर में एक सार्वजनिक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन के द्वारा पिछले 2 वर्षों में जो भी आय व्यय हुई है उसकी जानकारी को सार्वजनिक करना था जिससे कि आमजन में यह संदेश जरूर जाए कि संगठन के लिए जो सहयोग किया गया है वह आखिर किस काम में उपयोग किया गया है संगठन से प्राप्त जानकारी के अनुसार संगठन के पास पिछले 2 वर्ष का आय-व्यय का जो व्योरा था वह हमने सार्वजनिक कर बता दिया है और किसी भी व्यक्ति को कोई दावा आपत्ति हो तो वह संगठन से संपर्क कर सकता है क्योंकि संगठन का मूल उद्देश्य अपनी विश्वसनीयता बनाए रखना है क्योंकि जो व्यक्ति पैसा देता है उसको हिसाब लेने का पूरा पूरा अधिकार है क्योंकि किसी की दी हुई राशि या सहयोग का कभी भी दुरुपयोग नहीं होना चाहिए

सार्वजनिक बैठक में आय व्यय का ब्योरा देते हुए

कार्यकारिणी का पुनर्गठन – संगठन ने बैठक के दौरान है वर्तमान कार्यकारिणी को भंग करते हुए नई कार्यकारिणी गठन करने का भी ऐलान किया जिसमें सभी ने सर्वसम्मति से धर्मेंद्र पाटीदार को पुनः प्रदेश अध्यक्ष, राधा रमण मीणा और गोवर्धन शर्मा को उपाध्यक्ष, सचिव समुंदर सिंह जादौन, को संरक्षक सूरत सिंह अहिरवार और धर्मेंद्र सिंह जादौन को बनाया गया साथ ही अन्य सदस्यों को भी प्रदेश जिला और तहसीलों के दायित्व दिए गए

जागरूकता रैली का आयोजन

निकाली जागरूकता रैली – बैठक के उपरांत सभी उपस्थित सदस्य गणों के मार्गदर्शन में ग्राम आनंदपुर के मुख्य बाजार सहित अनेक मोहल्लों में एक जागरूकता रैली भी निकाली जिसमें नीति आयोग के अधिकारीगण सहित अनेक महिलाएं और जागरूक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे इस रैली में सभी से नशा मुक्त समाज बनाने, बेटी बचाने, वृक्ष लगाने सहित अनेक स्लोगन ओं के माध्यम से सभी को जागरूक किया साथ ही कहा कि ग्राम पंचायतों में इस बार ऐसा प्रतिनिधि चुने जो ईमानदार होने के साथ-साथ ही जनता के अच्छे बुरे में साथ आ सके

नीति आयोग के अधिकारी उधम सिंह लोधी जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए

सम्मान किया – नीति आयोग के उधम सिंह लोधी जी को कार्यक्रम के अंत में पदोन्नति की खुशी पर संगठन के माध्यम से एक साफा बांधकर और फूल माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया साथ ही संगठन का स्मृति चिन्ह उन्हें सप्रेम भेंट किया गया इस अवसर पर उधम सिंह लोधी ने कहा कि मैंने अपनी लाइफ में वास्तविक समाज सेवी संगठन पहला देखा है जो निश्चित तौर पर जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा के लिए तत्पर रहता है ऐसा संगठन हमेशा अपनी शिखर तक जरूर पहुंचता है हाय देश और समाज को ऐसे ही संगठनों और समाजसेवियों की आवश्यकता है जो निश्चित रूप से अपना समय समाज के लिए समर्पित करते हैं

साथ ही कार्यक्रम के अंत में संगठन ने वहां पर उपस्थित सभी गणमान्य नागरिक बंधुओं से आह्वान किया कि जो भी व्यक्ति अभी जिन्हें 2nd डोज कोरोना वैक्सीन का नहीं लगा है वह सेकेंडरी जरूर लगवाएं तो वहां पर उपस्थित लगभग 20 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का सेकेंड दूसरा रोज भी लगवाया


कार्यक्रम के उपरांत वहां पर उपस्थित सभी सदस्य गणों के साथ एक सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी में दाल बाफला का आनंद लिया इस अवसर पर संगठन के सदस्यों सहित महिलाएं ,बच्चे, बुजुर्ग सहित 200 से व्यक्ति उपस्थित थे

कोरोना वैक्सीन की सेकंड आज भी लगाई गई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!