एक लाख 17 हजार स्कूलों के एक करोड़ से अधिक विद्यार्थियों ने एक साथ 25 मिनट तक गाए देशभक्ति गीत बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

जयपुर डेस्क :

75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है इसी कड़ी में राजस्थान के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के छात्र छात्राओं ने एक साथ 25 मिनट राष्ट्रभक्ति गीत गाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है

सुबह 10:15 बजे से लेकर 10:00 बज कर 40 मिनट तक राष्ट्रभक्ति गीत गाए।  मुख्य समारोह जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुआ जहां पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी सम्मिलित हुए और 26000 हजार स्कूली बच्चों का हौसला बढ़ाया, बच्चों की इस उपलब्धि को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। 

शिक्षा विभाग के अतिरिक्त सचिव पवन कुमार गोयल ने बताया कि 67000 सरकारी और 50000 प्राइवेट स्कूलों को सम्मिलित किया गया हैं कक्षा 9 से कक्षा 12वीं तक के बच्चों ने एक स्वर और लय में प्रदेश भर में 1 करोड़ से अधिक बच्चों ने 25 मिनट तक 6 राष्ट्रभक्ति गीत “वंदे मातरम, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की, झंडा ऊंचा रहे हमारा, राष्ट्रगान जन गण मन अधिनायक जय हे, हम होंगे कामयाब एक दिन, गाए गए। 

Exit mobile version