होली पर पटेलिया समुदाय की अनूठी परंपरा: मन्नत पूरी होने पर 30 फीट ऊंचे मचान के चारों ओर हवा में झूलते हैं लोग

न्यूज़ डेस्क :

होली पर पटेलिया आदिवासी समुदाय में गल देवता की पूजा होती है। इसमें इस समुदाय के लोग 20 से 30 फीट ऊंचे मचान के इर्द-गिर्द एकत्रित होकर पूजा करते हैं। जिसकी मन्नत पूरी होती है, उसे एक बहुत रोमांचक और खतरे वाला टास्क पूरा करना होता है।

उसे गल देवता के मचान के चारों ओर परिक्रमा करनी होती है, लेकिन जमीन पर पैदल चलकर नहीं, बल्कि 30 फीट की ऊंचाई पर। जिला मुख्यालय से करीब 60 किमी दूर डुमावत गांव में कई लोगों ने इसी तरह मन्नत की परिक्रमा की। यह पूजा भैंसाटोरी और सिरसी नगदा में भी हुई। डुमावत और नगदा में तो समुदाय के लोगों ने स्थाई मचान बनवा लिए हैं।

Exit mobile version