नहीं रहें देश के पहले वोटर, जिंदगी का आखरी वोट देकर हुए विदा

न्यूज़ डेस्क :

देश के पहले वोटर श्याम सरण नेगी का 106 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। हिमाचल के कल्पा में 2 नवंबर को उन्होंने पोस्टल बैलट से वोट डाला था। 4 नवंबर की रात अंतिम सांस ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए कहा कि जिंदगी के आखिरी सफर पर निकलने से ठीक पहले नेगी ने अपना फर्ज पूरा किया है। असल में नेगी 12 नवंबर को मतदान के दिन ही वोट करना चाहते थे लेकिन अस्वास्था को देखते हुए पहले वोट डलवाया गया था।

जब भारत देश में पहली बार चुनाव हुए थे तब उन्होंने सबसे पहला वोट डालकर देश के पहले वोटर बने थे। तब से लेकर अभी तक उन्होंने एक भी बार अपना वोट डालना नहीं छोड़ा ऐसे समर्पित व्यक्ति देश के लिए प्रेरणा स्रोत का कार्य करते हैं

Exit mobile version