विदिशा

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ हुआ

कलेक्टर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने नवजात शिशुओं को पिलाई पोलियो की खुराक

विदिशा : 

राष्ट्रीय पल्स पोलिया अभियान का शुभारंभ आज रविवार की प्रातः माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय के पोलियो बूथ सेंटर पर जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर नवजात शिशुओं को पोलियो विमुक्ति की खुराक पिलाकर शुभारंभ किया है। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष तोरणसिंह दांगी ने नवजात शिशु क्रांति पुत्री सत्यनारायण को, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टण्डन ने सीमा पुत्री घासीराम की बच्ची को, कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने मीना पुत्री भगवानसिंह के नवजात शिशु को पोलियो विमुक्ति की दवा पिलाई है। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखण्ड प्रतापसिंह, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ संजय खरे तथा डॉ अनूप वर्मा, डॉ भूपेन्द्रसिंह चैहान के अलावा अन्य चिकित्सकों, गणमान्य नागरिकों ने भी सहभागिता निभाई है। गौरतलब हो कि विदिशा जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलिया अभियान के सफल संचालन व क्रियान्वयन हेतु विदिशा जिले में 1735 टीमें बनाई गई हैं। जिसमें 3499 कर्मचारी सघन पल्स पोलियो अभियान के क्रियान्वयन हेतु सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे। कुल कर्मचारियों में से 222 सुपरवाइजर मॉनिटरिंग कर इनसे रिपोर्ट प्राप्त करेंगे। सभी टीमें जिले में 216638 शून्य से 5 वर्ष के लक्षित बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने हेतु लक्ष्य निर्धारित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!